मंडी नगर निगम शुरू करेगा ओला-उबर जैसी “मेरा ऑटो” सेवा, इसके अलावा वाल्मीकि कामगारों को आवास के लिए देगा 3 लाख की सहायता, सरदार पटेल विश्वविद्यालय के छात्रों ने बनाया “मंडी दर्शन” नाम का ऐप।
मंडी – अजय सूर्या
अब मंडी शहर भी आधुनिक सहूलियतों की ओर कदम बढ़ा रहा है। मंडी नगर निगम ने फैसला लिया है कि जल्द ही यहां ओला- उबर की तर्ज पर “मेरा ऑटो” सेवा शुरू की जाएगी। इससे लोगों को तुरंत, सुरक्षित और सही किराए पर ऑटो की सुविधा मिलेगी।
खास बात ये है कि ये सेवा शहर के हर कोने में आसानी से उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी के साथ मंडी नगर निगम ने वाल्मीकि कामगार आवास योजना पर भी काम शुरू कर दिया है।
इस योजना का मकसद उन वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को फायदा देना है जिनके पास खुद का पक्का घर नहीं है। सरकार ऐसे लोगों को 3 लाख रुपये की सहायता देगी, जिसमें 2.50 लाख केंद्र सरकार और 50 हजार रुपये राज्य सरकार देगी। इससे जरूरतमंद परिवारों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का मौका मिलेगा।
‘मंडी दर्शन’ नाम का ऐप किया जाएगा लॉन्च
एक और खास पहल की बात करें तो मंडी नगर निगम ने अब मंडी आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए “मंडी दर्शन” नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस ऐप को सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी के कंप्यूटर साइंस विभाग के सात छात्रों ने तैयार किया है। ऐप में मंडी के प्रसिद्ध मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, बावड़ियों और अन्य ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी उपलब्ध होगी।
क्या होगी इस ऐप की खासियत?
“मंडी दर्शन” ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमें 360 डिग्री व्यू, मंदिरों का इतिहास, दिशा निर्देश और “मेरा ऑटो” फीचर भी शामिल है। इस फीचर से लोग ऐप के ज़रिए आसानी से ऑटो बुक कर सकेंगे। ये सुविधा खासतौर पर उन पर्यटकों के लिए मददगार होगी जो मंडी पहली बार आ रहे हैं और धार्मिक स्थलों तक आसानी से पहुंचना चाहते हैं।
मेयर ने दी प्रतिक्रिया
मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि मंडी को आधुनिक और स्मार्ट बनाने की दिशा में ये सभी योजनाएं एक बड़ा कदम हैं।इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि मंडी का धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन भी तेजी से बढ़ेगा।