ज्वाली – शिवू ठाकुर
ज्वाली बिधान सभा क्षेत्र के अधीन ग्राम पंचायत सिद्धपुर- घाड़ की बेटी लत्ता गम्भीर बीमारी से पिड़ित है। जो कि राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुरघाड़ में 11बी की छात्रा है। स्कूल स्टाफ व बच्चे लता के इस बुरे बक्त मे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।
उन्होने अपनी जेब से करीव एक लाख रुपेया इक्कठा कर पिड़ित परिवार को सहायत दी। तो अपने आस पड़ोस से भी इस बेटी के ईलाज के लिए धन दान देने का मुहिम छेड़े हुए है। स्कूल के बच्चो व परिवार ने दानी सज्जनो से इस बुरे बक्त मे सहायता करने की गुहार लगाई है।
स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र व अन्य स्टाफ के साथ साथ स्कूली बच्चो ने लोगो से इस दुख की घड़ी मे पिड़ित परिवार का साथ देने की गुहार लगाई हैl कैंसर बीमारी से पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, विधायक व सासद से गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुख्खू से मिडिया के माध्यम मदद मागी है। बेटी लत्ता के पिता मजदूरी कर उसका व तीन बहनो व एक भाई का पालन पोषण कर रहे है जब की उनकी माता भी छोटा मोटा काम कर परिवार का सहारा बनी हुई है ।