छातापुर के दो पत्रकार कोशी सीमांचल के एक दिवसीय अंतर जिला कार्यक्रम मे हुए सम्मानित

--Advertisement--

छातापुर/सुपौल, सोनू कुमार भगत 

छातापुर के दो पत्रकार कोशी सीमांचल के एक दिवसीय अंतर जिला कार्यक्रम ममे हुए सम्माननित, स्थानीय लोगों में देखी गई खुशी। कोसी सीमांचल के मुद्दे और मीडिया को लेकर सेंटर फॉर रिसर्च एंड डायलॉग के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अररिया जिले के नरपतगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मिल्की डुमरिया में किया गया। आयोजन स्थल के स्थानीय निवास पूर्व डीएसपी जो वर्तमान में पटना के कॉलेज के प्रोफेसर है। डॉ अखिलेश कुमार के आवास पर उक्त आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ रेडियों मधुबनी के राज झा, स्वतंत्र पत्रकार सह संस्थापक सीआरडी व पूर्व डीएसपी अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अररिया जिले सहित सुपौल किशनगंज अन्य जिले के तमाम पत्रकारों उपस्थित हुई। वही कार्यशाला में रेडियो मधुबनी के संस्थापक ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि किस तरह आज मोबाइल जर्नलिज्म का दौर बढ़ रहा है मुख्य रूप से मोबाइल जर्नलिज्म में तीन बिंदु होते है जिसमे तकनीकी,कंटेंट,मोनिटरिंग अहम है। मोबाइल जर्नलिज्म के बारे में विभिन्न टूल्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया की न्यूज में मुद्दा व रिसर्च होना चाहिए ताकि आपकी खबर चर्चा का विषय बने। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे वापस मीडिया ओडियो में शिफ्ट होने वाला है जैसे पहले के जमाने मे लोग रेडियो पर समाचार सुनते थे।

वही पटना के वरिष्ठ पत्रकार वो लेखक पुष्यमित्र जी के। द्वारा जानकारी दी गई खबर संकलन करने की विधि हमारे क्षेत्र के मद्दे मुख्य क्या है । घटनाओं को अगर देखा जाए तो वो। तो है ही पर मुख्य समस्या वाली मुद्दा क्या है । क्या हम अपने क्षेत्र के सही आकड़ो को सही तरीके से दिखा पाते है मुद्दे चाहे पलायन का हो या बेरोजगारी का हो या बाढ़ जैसी विविषिका की जो मुख्य समस्या बनी रहती है ओर भी कई। सामाजिक मुद्दे है जो हमारे सामाजिक स्तर को आगे नहीं पीछे की ओर ले के जा रहे है क्या ये सब ख़बर पर हमारी नजर पहुंच पाती है तो हम ये सब ख़बर पर अधिक से अधिक शब्दों में खबर लिखनी शुरू करनी होगी तब जा कर हमारे क्षेत्र में सामाजिक स्तर बढ़ेगा खबर लिखने के लिए खबर से सबसे पहले हमें उस से जुड़े हुए मुद्दे का अध्यन करना होगा उसके बाद आंकड़े की सही।

स्थित देनी होगी या तो उनसे जुड़े जो भी उस क्षेत्र से है उन से जानकारी लेनी होगी ओर अगर सरकारी पक्ष से अगर कोई टिपण्णी मिल रही है तो उसे भी खबर में शामिल करनी होगी तब जा कर हमारे क्षेत्र के खबर की महत्ता को सामने से पढ़ा जा सकेगा मोके पर वहीं वरिष्ठ महिला पत्रकार सीटू तिवारी जी ने कहा कि तस्वीरें हमारी रिपोर्ट को समृद्ध करती है खबर संकलन के दौरान क्या क्या सावधानी वर्तनी चाहिए इनके बारे में मुख्य रूप से बताई वहीं अगर खबर के संकलन हेतु कोई तस्वीर को किस तरह से हम संजोए कर ले जो की सही ओर सजग तरीके से लोगो को खबर के दौरान समझ सके|

इस विषय पर भी उदहारण समेत जानकारी रखी वो खबर कवरेज के दौरान शब्दों का उपयोग की भी विशेष महता होती है आदि विषय पर काफी देर तक चर्चा हुई l जबकिव वरिष्ठ पत्रकार मणिकांत ठाकुर ऑनलाइन लाइव आकर अपनी बात रखी। मौके पर सीआरडी के संस्थापक समन्वयक सोमू आनंद,सत्यम झा, पत्रकार एन के सुशील, संजय कुमार भगत, रवि रौशन कुमार , त्रिभुवन कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में कोशी सीमांचल के पत्रकार उपस्थित थे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...