पालमपुर – बर्फू
चौधरी धीरपाल राजकीय महाविद्यालय बादली/महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय) के छात्रों का एक शैक्षिक टुअर 15/09/22 से 19/09/22 तक पालमपुर में भवरना तहसील में आयोजित किया गया।
इसका आयोजन महाविद्यालय के भूगोल विभि विभाग के प्रोफेसर डा. सहायक प्रेरणा, सिवाच, निशा मलिक व मंजीत कुमार के नेतृत्व में हुआ।
इस भ्रमण में M.A. के Geography 25 छात्र-छात्राओं ने गवरना तहसील के सिंहोल और मेधेहड़ गांव का सर्वेक्षण किया। सभी प्रोफेसर और छात्र तह दिल से पालमपुर के गागरिकों का विनम्र व्यवहार व मेहमान नवाजी के लिए धन्यवाद करते हैं। यहां आकर सभी को मैकलोडगंज, बैजनाथ, धर्मशाला व बीर- बिर्लिंग जैसे स्थानों ने मंत्र मुग्ध कर दिया।