परागपुर- आशीष कुमार
डाडासीबा की लग पंचायत में चोरों ने हजारों रुपये व गहनों पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक आरोपितों की धरपकड़ नहीं हो सकी है। पुलिस की पड़ताल जारी है। पुलिस चौकी डाडासीबा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत लग में रविवार रात चोरों ने मोहन लाल के मकान में चोरी की।
मोहन लाल ने बताया कि चोर उनके ट्रक से चाबी निकालकर पेटी का ताला खोलकर सोने के जेबरात व 70 हजार रुपये चुरा ले गए हैं। इस दौरान घर के मालिक दूसरे कमरे में सो रहे थे। बारिश का मौसम था कोई पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी सुबह उठने पर लगी जब उन्होंने कमरे के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ पाया।
जब सुबह मोहनलाल की बहू उठी तो उन्होंने कमरा खुला देखा और कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पाया और उन्होंने तुरंत बाकी लोगों को सूचित किया। मोहनलाल ने बताया कि चोरों ने उनकी पत्नी व बहू के गहनों पर हाथ साफ किया है। चोरी के दौरान उनका बेटा घर पर नहीं था वह अपने रिश्तेदारों के यहां गया था।
उधर, इस संबंध में पंचायत लग के प्रधान देवराज ने बताया चोरी होने की सूचना उन्हें फोन पर मिली है। इस संबंध में डाडासीबा पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की है। चौकी प्रभारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है।