धर्म नेगी- चुराह
उपमंडल की डियूर में गत मई माह में कोरोना संक्रमित दंपति के मकान में चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दूसरे आरोपी को राजदीन वासी गांव सिमरा वासी गांव टिकरीगढ को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात में संलिप्पता की बात भी कबूली है। आरोपी को अदालत से पांच दिन के रिमांड पर लेने के बाद पुलिस चोरी के सामान की रिकवरी को लेकर पूछताछ कर रही है।
आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुए सामान की रिकवरी की जाएंगी। फिलहाल आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि गत तीस मई को धुत्ता गांव का एक दंपत्ति कोरोना पाजीटिव आने के बाद मेडिकल कालेज चंबा के सारी वार्ड में उपचाराधीन था। इसी दौरान पीछे दो लोगों ने घर का ताला तोडकर अंदर से मोबाइल फोन, एलईडी और गहने चुरा लिए।
पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश आरंभ कर रखी थी। इसी बीच पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल को सरबैलेंस पर रख दिया। सितंबर माह में मोबाइल फोन के आन होने पर पुलिस ने वारदात में संलिप्त एक आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात में संलिप्त सहयोगी का नाम भी उगल दिया। पुलिस तभी से राजदीन की तलाश कर रही थी।
इसी बीच पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर आरोपी राजदीन को आखिरकार दबोचने में सफलता हासिल कर ली। डीएसपी सलूणी आईपीएस मंयक चौधरी ने चोरी की वारदात में वांछित दूसरे आरोपी के पकडे जाने की पुष्टि की है। अब आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुए सामान की रिकवरी की जाएगी। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।
जाल बिछाकर दबोचा शातिर
बड़े ही सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर पंलिस ने आरोपी राजदीन को आखिरकार दबोचा है। डीएसपी सलूणी आईपीएस मंयक चौधरी ने चोरी की वारदात में वांछित दूसरे आरोपी के पकडे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अब आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुए सामान की रिकवरी की जाएगी। फिलहाल आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।