इंदौरा, व्यूरो
उपमंडल इंदौरा के अधीन आती पंचायत कुडसां में युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें आज इस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबला बांई इंदौरिया सुपर सिक्स व दीनानगर सुपर सिक्स के मध्य करवाया गया जिसमें बांई इंदौरिया सुपर सिक्स विजेता रही।
इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 11,000 वह उपविजेता रहने वाली टीम को 7100 राशि इनाम ने दी जाएगी। इस अवसर पर क्लब के सदस्य चेतू सिंह , विनय कटोच केवल सिंह नीरज रजत सनी अजय अजू अमित आदि उपस्थित थे।