चुवाड़ी, राकेश कुमार
नगर पंचायत चुवाड़ी मेँ आज कांग्रेस ने निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कि कुर्सी पर कब्जा कर लिया, यहाँ भाजपा अपने प्रत्याक्षी तक नहीं उतार सकी, यहां कांग्रेस समर्थित पांच प्रत्याक्षी होने के कारण विरोधी खेमे के पास अपने प्रत्याक्षी के लिए प्रस्तावक व द्वितीय प्रस्तावक नहीं मिल पाए ।
लिहाजा चुनाव एकतरफ़ा हो गया, पांचो कांग्रेस समर्थित पार्षद पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया के साथ समिति कार्यालय पहुंचे, वार्ड तीन से पार्षद कुसुम धीमान को अध्यक्ष व वार्ड दो के पार्षद सुरिंदर चांडक को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।
् एस डी एम भटियात बच्चन सिंह ने दोनों को विजयी घोषित किया,चुनाव के बाद पूर्व विधयाक व कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि स्थानीय विधायक ने चुने हुए पार्षदों पर कई तरह के दबाब डाले लेकिन पांचो कांग्रेसी पार्षद किसी भी दबाब मेँ नहीं आये, विधायक ने प्रशासनिक अमले का हर संभव दुरपयोग किया तथा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव टालने का प्रयास भी किया।
लेकिन आज के इस चुनाव से चुवाड़ी नगर कि जनता ने पार्षदों के माध्यम से विधायक को करारा जबाब दें दिया I चुवाड़ी नगर पंचयात के इस पूरे चुनाव का संचालन बहुत ही कुशलता से कांग्रेस के ब्लॉक के महासचिव विजय कँवर ने किया व सात में से छह सीटें पर कांग्रेस को विजयी बनाया I