चुराह: सुईला स्कूल, कमरों में छाया अंधेरा, सर्दी-बरसात में बाहर नहीं होती पढ़ाई

--Advertisement--

बीते वर्ष भंजराड़ू में हुए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से भी समस्या उठा चुके हैं, लेकिन इसका हल नहीं निकला है, चुराह उपमंडल की जुनास पंचायत के तहत सुईला प्राथमिक पाठशाला में विद्युत बोर्ड प्रबंधन 25 सालों से बिजली का कनेक्शन नहीं लगा पाया है।

तीसा/चम्बा – भूषण गुरुंग

चुराह उपमंडल की जुनास पंचायत के तहत सुईला प्राथमिक पाठशाला में विद्युत बोर्ड प्रबंधन 25 सालों से बिजली का कनेक्शन नहीं लगा पाया है। मुख्य लाइन से स्कूल की दूरी 800 से एक हजार मीटर है।

बिजली की आपूर्ति न होने से सर्दियों में 26 विद्यार्थी कड़ाके की ठंड और बरसात के मौसम में तो धुंध पड़ने से कमरों में भी अंधेरा छा जाता है। ठंडी हवाओं के कारण अक्तूबर से दिसंबर तक स्कूल के प्रांगण में क्लास नहीं लगाई जाती है। ठंडी हवाएं चलने से बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है।

बिजली न होने से डिजिटल इंडिया के इस युग में भी सुईला के विद्यार्थी पिछड़ते जा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने कहा कि कई बार बिजली का कनेक्शन लगवाने को लेकर प्रस्ताव और फाइल तैयार कर विद्युत बोर्ड के कार्यालय में जमा करवाई, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं लग पाया है।

पंचायत जुनास के गांव सुईला निवासी नरैण सिंह, किशोरी लाल, प्रेमराज,सागर चंद, सोहनलाल, बेलीराम, लोभी राम, रसीलू राम, राम दयाल, मनोज कुमार, देशराज, भगत राम, चंदू राम,गोरी सिंह, किशोरी लाल ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला में 25 वर्षों से बिजली कनेक्शन नहीं लग पाया है।

इससे खफा अभिभावकों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा हेल्पलाइन पर भी की, बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो पाया। यह विद्यालय दुर्गम क्षेत्र में आता है। वर्ष 1999 में स्कूल भवन तैयार हुआ।

अभिभावकों ने कहा कि बीते वर्ष भंजराड़ू में हुए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से भी समस्या उठा चुके हैं, लेकिन इसका हल नहीं निकला है।

स्कूल प्रबंधन समिति सुईला अध्यक्ष सतीश कुमार के बोल

स्कूल प्रबंधन समिति सुईला के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि 25 वर्षों से बार-बार बिजली बोर्ड से आग्रह करने के बाद भी विद्यालय में बिजली कनेक्शन नहीं लग पाया है।

विद्यालय प्रभारी गुरदेव सिंह के बोल

विद्यालय प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि अक्तूबर से दिसंबर तक स्कूल के बाहर प्रांगण में क्लास नहीं लगाई जाती हैं। बताया जब भी बारिश होती है, अंदर कमरे में अंधेरे में क्लास लगानी पड़ रही है। कई बार फाइल तैयार करवा कर बोर्ड प्रबंधन को भेजी गई। समस्या हल नहीं हो पाई है।

कार्यवाहक सहायक अभियंता अमित कुमार के बोल

विद्युत बोर्ड के कार्यवाहक सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि उनके ध्यान में मामला लाया गया है। मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

चुराह विधायक हंसराज के बोल

चुराह के विधायक हंसराज ने कहा कि स्कूल में बिजली कनेक्शन लगवाने को लेकर मामला ध्यान में लाया गया है। चुराह की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही विद्युत मंडल स्वीकृत करवाया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसे डिनोटिफाइड कर दिया। इस मामले को विधानसभा सत्र में भी उठाया जाएगा। इस समस्या को हल करने के पूरे प्रयास रहेंगे।

कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना के बोल

कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने बताया कि यह चुराह के विधायक की गृह पंचायत के साथ लगती पंचायत का मामला है। यह उनकी नाकामी ही है। मामला ध्यान में लाया गया है। प्रमुखता के आधार पर स्कूल में बिजली कनेक्शन लगवाने के प्रयास किए जाएंगे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...