प्रतिनिधिमंडल ने सडक़, बिजली और दूरसंचार नेटवर्क की मांग को लेकर उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल को सौंपा ज्ञापन
चम्बा – भूषण गुरुंग
चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत सनवाल के मक्कन-चचलू गांव के प्रतिनिधिमंडल ने सडक़, बिजली व दूरसंचार नेटवर्क की मांग को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन की एक प्रति मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी प्रेषित की गई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में पंद्रह दिनों के भीतर उपरोक्त मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न होने की सूरत में उग्र आंदोलन छेडऩे की दो टूक भी सुना डाली है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल ओमप्रकाश, राकेश कुमार, सुनील ठाकुर, भागी राम, सागर, जीत सिंह, जय सिंह, नरैण सिंह, मान सिंह, चमन सिंह व विनोद आदि का कहना है कि सनवाल पंचायत के मक्कन-चचलू गांव के करीब एक सौ बीस परिवार के लोगों को अभी तक सडक़ सुविधा मयस्सर नहीं हो पाई है।
इसके अलावा गांवों में दूरसंचार की व्यवस्था भी सही नहीं है। बिजली की समस्या से भी लोग परेशान है। उन्होंने बताया कि सडक सुविधा की मांग को लेकर पिछले दिनों ग्रामीण लोकसभा चुनावों का बहिष्कार भी कर चुके हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ सुविधा न होने से ग्रामीण आज भी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मांगों के हल की मांग वे विभिन्न मंचों पर उठा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। इस कारण अब ग्रामीणों ने मांगों को पूरी करवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लडऩे का मन बनाया है।
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल के बोल
उधर, उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल से संयम बरतने का आग्रह करते हुए मांगों पर कार्रवाई हेतु कुछ समय इंतजार करने को कहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है