चुनाव चिन्ह आवंटन से पहले ही प्रत्याशी ने गांव में लगा दिए ताला चाबी वाले पोस्टर

--Advertisement--

Image

चम्बा, व्यूरो

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न मिलने से पहले ही भरमौर विस क्षेत्र के एक प्रत्याशी ने अपना चुनाव चिह्न फाइनल कर बाकायदा पोस्टर तैयार कर दीवारों पर चस्पां दिए। इसका पता चलते ही प्रशासन की ओर से प्रत्याशी को शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के बारे में निर्देशित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक विस क्षेत्र भरमौर के तहत आती ग्राम पंचायत पूलन से पंचायत प्रधान पद के लिए प्रत्याशी के लिए उतरे एक प्रत्याशी ने नामांकन छंटनी से पूर्व ही अपना चुनाव चिह्न निर्धारित करते हुए पोस्टर भी छपवा कर अपने क्षेत्र में चस्पां दिए। दूसरी तरफ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चार जनवरी को नामांकन की छंटनी प्रक्रिया के लिए निर्धारित किया गया।

इसी क्रम में अब छह जनवरी को नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न प्रदान करने के लिए निर्धारित किया गया है। बावजूद इसके भरमौर के एक प्रत्याशी ने चुनाव चिह्न के पोस्टर बनवा कर चस्पां दिए। इसकी शिकायत ऑनलाइन राज्य निर्वाचन आयोग, जिलाधीश चंबा के पास भी पहुंची।

इसकी जांच का जिम्मा एडीएम चंबा की ओर से बीडीओ भरमौर को सौंपा गया है। एडीएम चंबा मुकेश रेस्पवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर बीडीओ भरमौर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। प्रत्याशी को शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

बीडीओ भरमौर अनिल ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन से जांच का जिम्मा सौंपा गया। जांच में संबंधित प्रत्याशी ने बताया कि अखबार के माध्यम से चुनाव चिह्न प्रदान किए जाने के बारे में बताया गया था। उसका नाम अ अक्षर से आता है। बहरहाल, वर्णमाला के तहत पहला चुनाव चिह्न जो बन रहा था, उसी आधार पर उसने पोस्टर छपवा कर चस्पाएं। गांव में लगे सभी पोस्टर निकलवा दिए हैं। उसने लिखित में माफी मांगी है। इस बारे में रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेज दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...