लंज(निजी संवाददाता)
आज वीडीसी मेंवर अपर लंज, लंज खास प्रीतम सिंह ने अपनी तरफ से राजेंद्र कुमार निवासी फेरा की वेटी की शादी में अपनी तरफ से 5100 रूपये दिए प्रीतम सिंह ने चुनाव लडने से पहले ही कहा था कि चुनाव जीतने के वाद बह सरकार की तरफ से मिलने वाले मानदेह को गरीव कन्याओं की शादी व गरीव कन्याओं की पढाई पर खर्च करेंगे प्रीतम सिंह ने कहा कि इस महिने वह तीन गरीव कन्याओं की शादी में 5100-5100 रूपये देंगे प्रीतम सिंह पहले से ही समाजसेवा से जूडे है व पहले भी गरीव लडकियों की फीस व अन्य प्रकार से मदद करते रहते है ।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी व चंगर संघर्ष समिति की के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया मौजूद रहे
Phaadu sarkar