चिट्टे की मुख्य सप्लायर बेबी सहित 4 गिरफ्तार

--Advertisement--

‘चिट्टा’ सप्लायर ‘बबली’ 31 ग्राम खेप सहित काबू…दो नशेड़ियों समेत कुल 4 गिरफ्तार

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

सिरमौर की ‘नाहन पुलिस’ ने नशाखोरी के कारोबार में एक खास कामयाबी हासिल की है। रविवार सुबह विकास खंड के सलाणी गांव में ‘बबली’ उर्फ बेबी को 31 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सुरेश नाम के व्यक्ति को भी सलाखों के पीछे भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि सलाणी में आरोपी महिला सुरेश के साथ रह रही थी। दबिश के दौरान पुलिस को मौके पर दो नशेडी भी मिले। इनमें से एक 18 वर्षीय युवक मोगीनंद का रहने वाला है, जबकि दूसरा पच्छाद से संबंध रखता है। पुलिस ने नशेड़ियों को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक डीएसपी (मुख्यालय) मीनाक्षी ने दबिश को लेकर पूरा जाल बिछाया। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की मानें तो बबली ही शहर में चिट्टा सप्लाई की कमान संभाले हुए थी। इसको लेकर पुलिस के पास काफी जानकारियां थी, लेकिन उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए मौके की तलाश थी।

पुलिस का ये भी तर्क है कि आसपास के लोगों को बबली के कारोबार के बारे में भनक थी, लेकिन डर की वजह से सामने आने से कतराते थे। बता दें कि बरामद चिट्टे की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। ये भी बताया जा रहा है कि चिट्टा नशेड़ियों का महिला के घर पर आना-जाना आम बात थी।

उधर, पुलिस बैकवर्ड लिंक खंगाल सकती है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि महिला तक चिट्टे की खेप कहां से पहुंच रही थी। इसके अलावा चल व अचल संपत्तियों को भी खंगाला जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक डीएसपी (DSP) मीनाक्षी भी दबिश के दौरान मौके पर पहुंची। डीएसपी के दिशा-निर्देश में ही टीम कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक के बोल

सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि महिला सहित चार को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी महिला के कब्जे से 31 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने माना कि महिला ही नाहन में चिट्टा सप्लाई कर रही थी।

मामले में जांच जारी : डीएसपी

डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने पूछे जाने पर मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला सहित 4 को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी महिला के कब्जे से 31 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है। उन्होंने माना कि आरोपी महिला बबली ही नाहन में चिट्टा सप्लाई कर रही थी। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...