चिट्टा तस्करों की सूचना देने वाले को मिलेगा 11 हजार इनाम, भलेई माता प्रबंधन समिति की बैठक में लिया फैसला।
चम्बा – भूषण गुरूंग
भलेई समेत आसपास के क्षेत्र में चिट्टे से युवाओं को बचाने के लिए भलेई माता प्रबंधन समिति ने भी कदम बढ़ाया है। प्रबंधन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि चिट्टा तस्करों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही चिट्टा तस्करों को दबोचने पर समिति की ओर से उस व्यक्ति को 11 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।
भलेई माता प्रबंधन समिति की वर्ष 2025-26 के लिए आय-व्यय को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंदिर कमेटी की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए एक करोड़ दो लाख का बजट पारित किया गया।
समिति सदस्यों ने निर्णय लिया है कि 36 लाख का बजट बिजली-पानी की व्यवस्था, बिलों समेत मरम्मत कार्य के अलावा मंदिर में सेवारत कर्मचारियों के वेतन और चिकित्सा सुविधा पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 66 लाख का बजट मंदिर के लिए विकासात्मक योजनाओं पर खर्च होगा।
इसके तहत भलेई माता मंदिर परिसर में तैयार होने वाले जागरण हॉल पर खर्च होगा। बहरहाल, इस वर्ष इसके निर्माण कार्य पर छह लाख का बजट खर्च करने की योजना है। भलेई माता प्रबंधन समिति की बैठक में समिति के 14 सदस्यों ने भाग लिया।