चिंतपूर्णी, आशीष कुमार
मंगलवार को चिंतपूर्णी की ओर से मोईन गांव की सड़क मार्ग पर गंगोट पंचायत घर के लिए टाइलें लेकर आ रहा ट्राला पलट गया। गनीमत यह रही ट्राला चालक को बहुत ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है।
ट्राले के पलटने से करीब 70000 की टाइलें टूट गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 पर फोन किया और ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं स्थानीय युवक वरुण ने 108 का इंतजार ना करते हुए ड्राइवर को तत्काल सिविल हॉस्पिटल चिंतपूर्णी पहुंचाया।
डॉक्टर परमवीर सिंह ने बताया कि ड्राइवर को सिर में टांके लगाए हैं और शरीर में मामूली चोटें का उपचार किया गया है। स्थानीय भाजपा आईटी संयोजक राजेश पराशर ने कहा कि पिछले 2 सालों से समनोली बाईपास सड़क का निर्माण कार्य चला हुआ है।
इस दौरान मुख्य सड़क से लेकर मोइन शिव मंदिर तक सड़क की हालत काफी खस्ता हो गई है। दोपहिया चालकों को वाहन चलाने में काफी कठिनाई होती है। यह घटना भी सड़क की दुर्दशा के कारण हुई है।
इसकी शिकायत उद्योग मंत्री के माध्यम से पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सन को भी गई थी। परंतु आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बाबत एक्सन एचएल शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास लेबर की कमी है, इस कारण काम नहीं हो पाया। इस सड़क मार्ग को जल्दी ही ठीक कराया जाएगा।