बिलासपुर- सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर के श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाखड़ा में एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव मामले आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इनमें नौ विद्यार्थी व चार अध्यापक शामिल हैं।जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां व उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं। साथ ही आगामी आदेशों तक स्कूल को बंद कर दिया गया है।
इस बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि इस स्कूल से कुल 199 की सैंपल लिए थे, जिनमें से 13 पॉजिटिव आए हैं। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल को बंद करके सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है।