चाकू की नोक पर स्कूटी सवार 22 वर्षीय युवती से पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश
ऊना – अमित शर्मा
उपमंडल अंब के तहत कलरूही रेलवे लाइन के समीप 22 वर्षीय युवती को चाकू दिखाकर सैलरी से भरा बैग छीनने का मामला सामने आया है। युवती ने ऑल्टो कार सवार करीब आधा दर्जन लुटेरों पर आरोप लगाते हुए अंब पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नीलम कुमारी निवासी प्रंभ ने बताया कि पिछले काफी समय से गगरेट से मुबारकपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर कार्य करती हूं। वीरवार देर शाम को छुट्टी के बाद पंप मालिक से अपनी सैलरी लेकर स्कूटी से घर जा रही थी। रेलवे लाइन कलरूही के पास स्कूटी के आगे एक बिना नंबर की ऑल्टो कार आई, जिसमें सवार करीब आधा दर्जन युवकों ने चाकू दिखाकर पर्स छीन धक्का देकर मौके से फरार हो गए।
युवती का कहना है कि पर्स सैलरी के करीब 10 हजार 500 रुपये के अलावा मोबाइल फोन भी था। मामले को लेकर युवती ने अंब पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।