चांसलर को धमकाने वाले गिरफ्तार, अरनी यूनिवर्सिटी के कुलपति मामले में नामजद आरोपियों में से तीन दबोचे, अरनी यूनिवर्सिटी के कुलपति मामले में नामजद आरोपियों में से तीन पुलिस ने दबोचे
व्यूरो रिपोर्ट
अरनी यूनिवर्सिटी के चांसलर विवेक सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामने में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि अन्य चार आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है, जल्द ही शातिर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जानकारी के अनुसार पहली जनवरी देररात अरनी विवि के चांसलर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था।
जिनके खिलाफ चांसलर ने थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग न मिलने के कारण उन्होंने शिमला में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी।
इस दौरान उन्होंने इंदौरा के विधायक द्वारा प्रशासन से धमकियां दिलाने और उनकी मांगों को जबरदस्ती पूरा करवाने की पूरी बात सुनाई थी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गुरुवार देर रात तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
अरनी यूनिवर्सिटी के चांसलर विवेक सिंह इंदौरा के एसडीएम व विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। इसके लिए उन्होंने ने एक शिकायत पत्र भी इन दोनों के खिलाफ उच्च प्रशासन को भेजा है।
वीडियो वायरल, फिर भी कार्रवाई नहीं
अब प्रश्न यह उठता है कि अगर इंदौरा के एसडीएम का एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ है, तो अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा क्यों कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।
कहीं अभी भी इस मामले में अंदरखाते बड़ी मछलियों को बचाने का तानां बाना तो नहीं बुना जा रहा। अगर वास्तव में ऐसा नहीं है तो अभी तक एसडीएम के खिलाफ अमल में लानी चाहिए थी।