बिलासपुर- सुभाष चंदेल
बिलासपुर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस धंधे के मुख्य सरगना पदम प्रकाश पुत्र हरी बहादुर निवासी नेपाल को दिल्ली मालवीय नगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पदम प्रकाश कुल्लू जिले के अधिकतर भागों में चरस का कारोबार कर रहा था और इस कार्य के लिए अभियुक्त ने आधा दर्जन लोगों को रखा था।
दिल्ली से गिरफ्तार किए गए पदम प्रकाश की रिहायश की तलाशी लेने पर 9 लाख 25 हजार रुपए की नकद, 3 मोबाइल व चरस की पैकिंग सामग्री भी बरामद हुई है।
इस अभियुक्त के अलावा इस अभियोग में पहले ही 3 लोग, जो कुल्लू जिले के निवासी हैं, गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इस मामले में गत 27 फरवरी को नौणी चौक पर चैकिंग के दौरान गाड़ी में से 2.416 किलोग्राम चरस आरोपी मुकेश कुमार निवासी तहसील भुंतर जिला कुल्लू व रजनी निवासी तहसील सैंज जिला कुल्लू से बरामद हुई थी।
उपरोक्त दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि यह चरस लाभ सिंह निवासी तहसील भुंतर जिला कुल्लू ने उन्हें पदम प्रकाश के पास चंडीगढ़ में पहुंचाने के लिए दी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए गत 28 फरवरी को लाभ सिंह को कुल्लू से गिरफ्तार किया गया।
एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि निरीक्षक भूपेंद्र सिंह प्रभारी थाना सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

