चम्बे दा बेहड़ू गांव के लोगों को किया हाइपरटेंशन बीमारी पर जागरूक।
व्यूरो – रिपोर्ट
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा चम्बे दा बेहड़ू गांव में 22 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई जिसमें की शुगर, हाइपरटेंशन आदि बिमारियों से ग्रस्त लोग मौजूद थे।
फाउंडेशन द्वारा लोगों को उपचार के साथ -साथ निशुल्क दवाईयां भी उपलव्द करवाई गई और साथ ही में हाइपरटेंशन पर लोगों को जागरूक किया गया।
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर, डॉक्टर परविंदर सिंह, फार्मासिस्ट शुभम, लैब टेकनीशियन सुमन और पायलट हरदीप मौजूद रहे।
डॉक्टर परविंदर ने लोगों को हाइपरटेंशन बीमारी की पहचान और इसकी रोकथाम कैसे करनी है। इसके बारे में विस्तार से बताया।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर ने लोगों को सहारा योजना के बारे में जानकारी दी।

