चम्बा – भूषण गुरूंग
चम्बा शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए चम्बा थाना की पुलिस की टीम ने शुक्रवार शाम 6 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों को सामान तय हद में रखने के निर्देश देकर दोबारा सामान सजाने पर चालान की चेतावनी भी दी।
दुकानदारों को अगाह किया कि अगर उन्होंने सामान दुकानों के बाहर रखा तो आने वाले समय में चालान के साथ सामान जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए दुकानदार खुद जिम्मेदार होंगे।
सामान जब्त करने के बाद जुर्माना वसूलने के बाद ही सामान को वापस किया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा रेहड़ी व दुकानों में पालीथीन की भी चैकिंग की।
इस दौरान किसी दुकानदार के पास पाॅलीथीन नहीं मिला। बीते कुछ समय से चम्बा शहर में दुकानदारों के द्वारा दुकानों के बाहर अतिक्रमण फैलाने के कारण अकसर राहगीरों व वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
पुलिस की टीम को देखकर कुछ दुकानदारों ने चालान की कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही दुकानाें के बाहर सामान को हटा लिया।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव के बोल
उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस की टीम ने अतिक्रमण को हटाया है। दुकानों के बाहर तय हद से सामान सजाने की स्थिति में चालान किए जाएंगे।