चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा जिला में शनिवार देर शाम पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जोकि कांगड़ा जिला के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चम्बा-भरमौर नैशनल हाईवे पर सिंधवा पुल के पास एक कार (एचपी 38एफ-3699) रावी नदी में गिर गई। हादसे के दौरान कार में सवार कांगड़ा जिला के खन्नी नूरपूर निवासी चरणजीत (43) पुत्र पूर्ण सिंह व जसूर के धमेटा रोड निवासी सुदेश कुमार पुत्र जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई।
उक्त दाेनों युवक मणिमहेश यात्रा से वापस अपने घर लौट रहे थे। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही गहरा पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा।