चम्बा में आईबी के ASI की हत्या, ओपन एंड शट केस में आरोपी काबू, वजह भी साफ

--Advertisement--

चंबा के किहार पुलिस थाने से 80 मीटर दूर आईबी के ASI की हत्या, चिकन शॉप में विवाद, आरोपी ने सिर पर मारा डंडा

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में किहार थाना से महज 80 मीटर की दूरी पर आईबी के एएसआई की हत्या हो गई है।
किहार थाना से महज 80 मीटर की दूरी पर आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के एएसआई की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक और आरोपी के बीच में मंगलवार रात को चिकन शॉप में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई। विवाद काफी देर तक चलता रहा। इसी दौरान आरोपी ने मृतक के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया।

सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण एएसआई सड़क पर बेसुध होकर गिर गया। घटना का पता बुधवार सुबह लगा, जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शक के आधार पर उस व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया, जिसके साथ एएसआई की बहस हुई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजू निवासी गांव सरोह, पंचायत किहार और आईबी में एएसआई के पद पर कार्यरत अरुण कुमार निवासी जोगिंद्रनगर, मंडी शाम को किहार बाजार में चिकन की दुकान में बैठे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि दो-तीन घंटे तक दोनों के बीच विवाद चला। रात करीब 11 बजे आरोपी राजू ने गुस्से में आकर अरुण कुमार के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे अरुण की मौके पर ही मौत हो गई

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

जांच में ये सामने आया है कि आरोपी का किहार में ढाबा है। यहीं, दोनों दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे। मामूली सी कहासुनी पर राजू ने अरुण ठाकुर को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के मुंह व सिर पर हमला किया गया।

आशंका जाहिर की जा रही है कि भारी वस्तु से आईबी के जेआईओ की हत्या को अंजाम दिया गया। घटनास्थल पर एफएसएल (FSL) की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। ये भी साफ हुआ है कि हत्या की वारदात पूर्व सुनियोजित नहीं थी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के बोल

चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने माना कि आरोपी द्वारा गुनाह कबूल कर लिया गया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

गठन होते ही विवादों में घिरी सनातन सभा डलहौजी

डलहौजी - भूषण गुरूंग  आज सदर बाजार में स्थित लक्ष्मी...

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...