चान्जू बघेईगढ़ मार्ग खस्ताहाल में हर समय रहता है दुघर्टना होने का डर लोक निर्माण विभाग आंखे मूंद कर बैठा।
चुराह/चम्बा – धर्म नेगी
उपमंडल चुराह कि ग्राम पंचायत चान्जू के चुरसियो नामक जगह पर शाम को तीन बजे के करीब कंदला वापिस जा रही गाड़ी अचानक सड़क पर बने खड्ढे में टायर जाने से अपना संतुलन खो दिया जिससे गाड़ी बंद हो गई। जिसके कारण गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी लेकिन समय रहते चालक ने गाड़ी से छलांग लगा कर अपनी जान बचाई।
आपको बता दें कि चान्जू बघेईगढ़ मार्ग लगभग 10 सालों से अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है लेकिन लोक निर्माण विभाग आंखे मूंद कर बैठा है। जगह जगह सड़क मार्ग पर खड्ढे पड़े हुए है और सड़क किनारे के डंगे गिर गए है जिससे इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते है लेकिन विभाग अपनी कुंभकर्णी नीद से अभी तक जगा नही है ।
लोगों का कहना है कि कई बार विभाग को इसके बारे में अवगत करवाया गया लेकिन सड़क को ठीक करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग को ठीक किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हो।