चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा जिले के प्रवेशद्वार तुनुहट्टी पुलिस चैक पोस्ट पर पुलिस को चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस चैक पोस्ट तुनुहट्टी में रोजमर्रा की तरह जब पुलिस दल वीरवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे वाहनों की जांच पड़ताल कर रहा था तो चम्बा से पठानकोट की तरफ जा रही कार (एचपी 73-8472) को जांच के लिए रोका।
कार चालक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी शुरू की। तलाशी लेने पर कार से 1.510 किलोग्राम चरस बरामद की गई। कार में चालक के अलावा 2 लोग और सवार थे।
पुलिस की पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम जीत सिंह (30) और कार में सवार लोगों ने अपने नाम डोगरा (22) तथा अशरफ मोहम्मद (22) निवासी चुराह बताया।
पुलिस ने मौके पर ही कार व चरस सहित तीनों लोगों को हिरासत में लेकर आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।