चमोली जल प्रलय में जान गंवाने वाले युवकों के आश्रितों के लिए मांगी नौकरी

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

उत्तराखंड के चमोली में जलप्रलय में जान गंवाने वाले रामपुर उपमंडल के सात युवकों के आश्रितों को रोजगार मुहैया करवाने की मांग उठी है। पीड़ित परिवारों और स्थानीय निवासियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि हादसे का शिकार हुए इन युवकों के परिजनों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

ये लोग रोजगार की तलाश में पड़ोसी राज्य उत्तराखंड गए थे। शिंगला पंचायत के प्रभावित परिजन मंगतराम, कलमा देवी, प्रोमिला गौतम, जय चंद, बिंता शर्मा, यशोदा शर्मा और किन्नू पंचायत के प्रभावित परिजनों सागर दास, काल दासी, साध राम, मेहर चंद, सूरजा देवी, भजन दासी, कुंदन लाल ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सरकार से राहत देने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि एनर्जी पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत सात युवाओं के मृत होने की पुष्टि उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कर दी है।

इन सभी लापता युवाओं के डेथ सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। उत्तराखंड सरकार ने बाढ़ में लापता कुल 134 लोगों को मृत घोषित किया है।  शिंगला पंचायत प्रधान राजकुमार ने कहा कि प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी। आश्रितों को रोजगार और आर्थिक मदद दिलाने के लिए जल्द वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेंगे।

उधर, किन्नू पंचायत पूर्व प्रधान यशपाल झाई ने कहा कि दोनों पंचायतों के 20-20 ग्रामीणों ने कई दिन तक लापता युवकों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से प्रभावितों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।

रामपुर के ये युवा हो गए थे लापता
शिंगला पंचायत के राकेश गौतम (38), पवन गौतम (35), किन्नू पंचायत के दिवान सिंह (31), कैलाश चंद (38), अमित कुमार (19), देवेंद्र सिंह (29) और आशीष कुमार (25) चमोली में आई बाढ़ में लापता हो गए थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...