चम्बा, भूषण गुरुंग
चंबा-पठानकोट एनएच पर चनेड़ के समीप नाले का जलस्तर बढ़ने एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया। उक्त व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार पुत्र भीखो राम, निवासी गांव सिढ़कुंड के रूप में हुई है जोकि एक जेसीबी हेल्पर के रूप में कार्य कर रहा था ।पुलिस ने हेल्पर को खोजने के लिए सर्च अभियान शुरू किया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम के समय जेसीबी हेल्पर सुनील कुमार आपरेटर अनु कुमार साथ दुकान पर कुछ सामान लेने गया हुआ था। दुकान पर सामान खरीदने के बाद ये दोनों वापस क्वार्टर की ओर लौट रहे थे। जब वे नाला पार करने लगे तो अचानक तेज बारिश के बीच जलस्तर बढ़ गया।
जलस्तर बढ़ने के कारण नाला पार कर रहा सुनील कुमार तेज बहाव में बह गया जबकि आपरेटर पानी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। हेल्पर के नाले में बहने के बाद वहां मौजूद वाहन चालकों द्वारा इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई।
साथ ही लोगों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई तथा हेल्पर को खोजने के लिए अभियान तेज किया गया। लेकिन देर रात तक उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया।
वहीं मार्ग के बंद होने के कारण वाहन भी फंसे हुए थे। देर रात तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ था। उधर, सदर थाना प्रभारी चंबा सकीनी कपूर का कहना है कि सूचना मिलने के उपरांत सर्च अभियान शुरू कर दिया गया।
वहीं उपायुक्त चंबा डीसी राणा का कहना है कि हेल्पर के नाले में बहने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस को खोजी अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एनएच प्रबंधन को मार्ग को बहाल करने को भी कहा गया है।