देहरा – शिव गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में ग्राम पंचायत मुहल में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। गांव जोल निवासी 24 वर्षीय ऋषभ कुमार की लाश घर के पास ही कुएं से बरामद हुई है। ऋषभ पंजाब के जालंधर में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। बुधवार रात तक घर में डीजे की गूंज थी, लेकिन सुबह होते ही वही घर मातम की सिसकियों से गूंज उठा।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात ऋषभ ने अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शादी में जमकर डांस किया। रिश्तेदारों के अनुसार, वह बेहद खुश था और देर रात तक सभी के साथ हंसी-मजाक करता रहा। घर में किसी को यह अंदेशा तक नहीं था कि अगली सुबह वह हमेशा के लिए सबको छोड़ जाएगा।
गुरुवार तड़के जब शादी की रस्म के लिए मामा पानी भरने कुएं पर पहुंचे, तो उन्होंने कुएं में एक चप्पल तैरती देखी। शक होने पर जब पास जाकर देखा तो कुएं में एक शव नजर आया। जब शव को पहचानने की कोशिश की गई तो वह ऋषभ का ही था। यह दृश्य देखकर मामा के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत परिजनों और ग्रामीणों को सूचित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही देहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।
एसपी मयंक चौधरी के बोल
पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि ऋषभ अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने आया था। वह चार अन्य युवकों के साथ शादी में मौजूद था। उन्होंने कहा कि “सुबह जब मामा पानी भरने गए, तो उन्होंने कुएं में चप्पल तैरती हुई देखी। बाद में कुएं में ऋषभ का शव मिला। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। जो भी कार्यवाही बनती है, वह की जाएगी।
प्रधान संजय कुमार के बोल
ग्राम पंचायत मुहल के प्रधान संजय कुमार ने भी इस दर्दनाक घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ऋषभ कुमार पुत्र सुनील कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और बहन का इकलौता भाई था। उन्होंने कहा कि यह हादसा पूरे क्षेत्र के लिए गहरा आघात है। ऋषभ की मौत की खबर ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घर में उसकी मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता सुनील कुमार बेटे के गम में टूट गए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इंतजार
पुलिस ने फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इंतजार करने की बात कही है हालांकि प्रारंभिक जांच में मामला डूबने से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन जांच सभी पहलुओं से की जा रही है — ताकि किसी भी संदेह को दरकिनार न किया जाए।
ऋषभ की असमय मौत ने न केवल उसके परिवार का सहारा छीन लिया है, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है। हर कोई यही कह रहा है — “काश ये हादसा न हुआ होता, तो आज भी वही मुस्कुराता हुआ ऋषभ हमारे बीच होता।


