चक्की पुल का निर्माण और चार ट्रेनों की आवाजाही जल्द हो शुरू।
देहरा – शिव गुलेरिया
पूर्व प्रधानाचार्य संघ के राज्य अध्यक्ष और हाल ही में अपनी पार्टी नवभारत एकता दल के कांग्रेस में विलय कर देने वाले पीसी विश्वकर्मा जिन्होने कांगड़ा घाटी में ट्रेन सेवाओं और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर 2014 से लेकर अव तक लम्बा संघर्ष किया उन्होंने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा की कांगड़ा घाटी नैरो ट्रैक केवल 2 ट्रेनें दौड़ने से समस्या हल नहीं हुई है बल्कि भारी यात्री भीड़ समस्या वन गई है, और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ भाड़ देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे मेला लगा हो।
विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिवक्ता को फोन पर बता दिया है कि दो ट्रेनों को चलने से कांगड़ा की जनता संतुष्ट नहीं होगी और इस काम को पूअर का रिमार्क देंगें।
यदि दो और ट्रेनें चला कर चार कर देंगे तो समस्या निदान में वे प्रधानमंत्री कार्यालय हस्तक्षेप कर समस्या निदान को जनता माध्यम यानी मीडियम रिमार्क देगी जैसा कि प्रधानमंत्री के कार्यालय के ऑफिशियल ने पूछा है।
पीसी विश्वकर्मा ने रेलवे मंत्रालय को चेताया है की जल्द चार ट्रेनों की आवाजाही शुरू करो और चक्की पुल का निर्माण तुरंत पूर्ण करो और रेलवे ट्रैक की रिपेयर निगरानी जारी रहे ताकि वारिश ट्रेनें स्थगित करने की मजबूरी न पैदा हो।

