द्रोणाचार्य एससीए व स्पोर्ट्स क्लब की ओर से हुआ आयोजन, एएसपी हितेश लखनपाल रहे मुख्यातिथि के रूप में मौजूद
शाहपुर – नितिश पठानियां
दोणाचार्य शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में एससीए व स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से बार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना और दीप प्रज्वलन कर की गई।
वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानियां, कार्यकारी निदेशक बीएस पठानियां, प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा ने मुख्यातिथि को स्वागत किया, साथ ही स्मृति चिन्ह व पहाड़ी टोपी पहनाकर समानित किया। वहीं मुख्यतिथि द्वारा द्रोणाचार्य एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया। जिसके तहत गांव में जाकर स्वच्छता अभियान, नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा।
मुख्यतिथि के बोल
वहीं मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कामयाबी के लिए संबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करें। उंन्होने मोबाइल के दुष्प्रभावों को लेकर बताया। उंन्होने बताया कि हमेशा सत्य का रास्ता अपनाएं।उंन्होने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ कौशल के विकास पर लगातार कार्य करते रहना चाहिए। हमारे अंदर संस्कारों का समावेश होना बहुत आवश्यक है।
उंन्होने बढ़ते हुए साइबर क्राइम से बचने पर भी जागरूक किया। उंन्होने नशे से दूर व नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने जीवन में हैपिनेस, गोल और जीवन में संतुष्टि के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को माता पिता की सेवा करने की अपील की।
इन्होंने पाया स्थान
वहीं विभिन्न खेलों में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, टग एंड वार, क्रिकेट, लांग जम्प, हाई जम्प में प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें लंबी कूद के लड़कों के वर्ग में पहला स्थान ओणम बीसीए, दूसरा अर्पित बीबीए, बीसीए अक्षित से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं लड़कियों की ऊंची कूद में मुस्कान ने पहला, निकिता ने दूसरा व शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की ऊंची कूद में साक्षी बीएड से पहला स्थान प्राप्त किया। लड़को की ऊंची कूद में अक्षित पहला, शिवांक ने दूसरा, अर्पित ने तीसरा स्थान पाया।
रस्सा-कस्सी के लड़कों के मुकाबलों में फाइनल बीएड द्वितीय वर्ष प्रथम व बीसीए रनरअप रहे। साथ ही रस्साकसी के लड़कियों के मुकाबले में बीएड द्वितीय वर्ष ने पहला स्थान पाया। लड़कों में क्रिकेट प्रतियोगता का मैच हुआ। लड़कियों के क्रिकेट मुकाबले में बीएड प्रथम वर्ष की टीम विजेता रही।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रबंध निदेशक जीएस पठानियां, कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानियां, प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, एचओडी सुमित शर्मा, राजेश राणा, डीन डॉ अनिता चंदेल सहित सभी विभागों के स्टाफ उपस्थित रहे।