चंबा: साल खड्ड में तैरता हुआ मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस!
चम्बा – भूषण गूरूंग
हिमाचल प्रदेश के जला चंबा के दायरे में आने वाले साल खड्ड में पुलिस को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव को खड्ड से निकालकर पुलिस ने शिनाख्त करने के लिए मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रख दिया है।
इसके चलते साहो क्षेत्र में इसकी सूचना दी गई है। साथ ही जिला के सभी थानों और चौकियों में भी इसकी सूचना दे दी गई है। ताकि इस शव की शिनाख्त की जा सके।
सोमवार को शाम के समय पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव साल खड्ड में बहते हुए बालू पहुंचा है। सूचना पाते ही चंबा सदर थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
पुलिस टीम ने शव को पानी से निकाल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।