चंबा मेडिकल कॉलेज को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस, प्रबंधन ने की डॉक्टरों की तैनाती की मांग।
चम्बा – भूषण गुरूंग
चंबा मेडिकल कॉलेज को डॉक्टरों की कमी पर नेशनल मेडिकल काउंसिल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिस पर प्रबंधन ने नोटिस की जानकारी सरकार को दे दी है और सरकार से चंबा में डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग की है।
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रही डॉक्टरों की कमी पर नेशनल मेडिकल काउंसिल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को जारी किया गया है। इसमें डॉक्टरों की कमी का कारण पूछा गया है।
प्रबंधन ने नोटिस की जानकारी सरकार को दे दी है और सरकार से चंबा में डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग की है। जल्द एनएमसी की टीम दोबारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेगी। इसमें डॉक्टरों सहित अन्य जरूरी स्टाफ को लेकर जांच पड़ताल की जाएगी।
कुछ माह पहले जब एनएमसी की टीम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। उस दौरान मेडिकल कॉलेज में 40 फीसदी डॉक्टरों की कमी पाई गई थी। इस कमी को दूर करने के लिए प्रबंधन ने नोटिस मिलते ही सरकार को अवगत करवा दिया।
सरकार एनएमसी के दौरे से पहले चंबा में डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ के पद भरने में प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले सरकार ने चंबा में रेडियोलॉजिस्ट सहित अन्य पदों पर डॉक्टरों की तैनाती के आदेश हुए।
इसमें कई ने ज्वाइन भी कर लिया है लेकिन कई डॉक्टरों ने अपनी ट्रांसफर के ऑर्डर ही रद्द करवा दिए। ऐसे में सरकार और प्रबंधन के लिए एनएमसी का निरीक्षण परेशानी पैदा कर सकता है।
पिछले निरीक्षण की तुलना में इस बार डॉक्टरों की कमी में अंतर होना चाहिए। यदि कमी पहले की तरह बरकरार नजर आई तो एनएमसी दोबारा नोटिस जारी कर सकती है। फिलहाल सरकार और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एनएमसी के दौरे को लेकर अपनी तैयारियां पूरी करने में लगे हैं।।
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. मानिक सहगल के बोल
मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. मानिक सहगल ने बताया कि एनएमसी के नोटिस के बाद मेडिकल कॉलेज में कई डॉक्टरों ने ज्वाइन किया है। इसमें महिला रोग, रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी विभाग शामिल हैं। आगामी दिनों में होने वाले निरीक्षण को लेकर प्रबंधन पूरी तैयारी कर रहा है।