चंबा में युवकों के साथ मारपीट मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार, 4 वाहन जब्त

--Advertisement--

पुलिस को जांच के दौरान वाट्सएप चैट भी मिली है। इसमें सामने आया है कि यह एक सोचा समझा प्लान था। पुलिस इसके मास्टरमाइंड का पता लगा रही है।

चम्बा – भूषण गुरुंग

चम्बा शहर के सुराड़ा मोहल्ले में चामुंडा मंदिर के पास युवकों से मारपीट मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। *इन सभी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हाेंगे।

उधर, पुलिस ने एक स्कूटी व 3 बाइकें भी अपने कब्जे में ली हैं, जबकि एक गाड़ी को पहले ही पठानकोट से जब्त किया था। पुलिस को जांच के दौरान वाट्सएप चैट भी मिली है। इसमें सामने आया है कि यह एक सोचा समझा प्लान था। पुलिस इसके मास्टरमाइंड का पता लगा रही है। शुक्रवार को चम्बा शहर में माहौल शांत रहा। लोगों ने पुलिस को 5 बजे तक सभी आरोपियों को पकड़ने का समय दिया था

इसके चलते करीब 6 बजे शहर के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल प्रधान वीरेंद्र महाजन की अगुवाई में शहरी पुलिस चौकी पहुंचा। इस दौरान पुलिस से मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। आरोप है कि बुधवार को चामुंडा मंदिर के पास कुछ लोगों ने 2 युवकों के साथ मारपीट की थी।

वहीं देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द कहे। काफी संख्या में युवा हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे थे और आते-जाते लोगों को डराने-धमकाने लगे। इस घटना की सूचना शहर में फैलते ही लोग भड़क गए और सिटी पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा कर दिया था।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर देर रात तक पुलिस चौकी के बाहर चक्का जाम किया गया। इसके बाद वीरवार को भी दिनभर पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन होता रहा व पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए थे।

एएसपी हितेश लखनपाल के बोल 

एएसपी हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्हाेंने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आराेपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने लोगाें से अपील की है कि किसी की धार्मिक भावनाओं को न भड़काएं और शांति बनाए रखें। पुलिस मामले में सभी तथ्य जुटा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...