चम्बा – भूषण गुरुंग
चुराह वनमंडल की बिल्ला बीट के गंभीर जंगल में देवदार के पांच पेडों पर अवैध कुल्हाड़ी चलने का मामला सामने आया है। इसके लिए वनमंडलाधिकारी ने संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। क्योंकि जिस व्यक्ति को विभाग ने पेड़ काटने के आरोप में पकड़ा है।
उसने तर्क दिया है कि वन विभाग से अनुमति लेकर उसने अपनी निजी भूमि में इन पेडों को काटा है। जब विभाग ने इसकी छानबीन की तो वन परिक्षेत्र अधिकारी की तरफ से व्यक्ति को तीन पेड़ काटने की अनुमति दी गई थी। लेकिन व्यक्ति ने तीन की बजाए पांच देवदार के पेड़ काट डाले। जबकि काटे गए पेडों पर किसी प्रकार से विभागीय निशानदेही नहीं की गई है।
इससे साबित होता है कि पेडों को अवैध रूप से काटा गया है। इसको लेकर वन विभाग ने राजस्व विभाग से निशानदेही करवाने की सिफारिश की है। तथा मौके पर देवदार के 102 स्लीपर भी बरामद किए हैं। जिसकी कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है।
यदि संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी इस मामले में कारण बताओ नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। तो विभाग उसके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई भी कर सकता है।
वनमंडलाधिकारी चुराह सुशील गुलेरिया ने बताया कि गंभीर जंगल में देवदार के पेडों को अवैध रूप से काटने का मामला सामने आया है। इसको लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तथा इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।