चंबा में जगह-जगह भारी नुकसान, राहत का इंतजार कर रहे हैं लोग : जयराम ठाकुर

--Advertisement--

मणिमहेश यात्रा के आपदा स्थल तक पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, प्रभावितों से मिलकर जाना हाल, प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर आपदा प्रवाहित क्षेत्र के राहत कार्य का लिया जायज़ा, नेता प्रतिपक्ष ने चौरासी मंदिर में नवाया शीश, प्रदेश के कल्याण के लिए की पूजा अर्चना

चंबा/भरमौर – भूषण गुरूंग 

जयराम ठाकुर ने आपदाग्रस्त चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावितों से मिले और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि पूरे चंबा जिले में आपदा की वजह से भारी तबाही हुई है।

जगह-जगह सड़के बह गई हैं। बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है। पानी की जो योजनाएं शुरू हो गई है ज्यादातर अस्थाई हैं। उन्हें स्थाई तौर पर दुरुस्त करके ही बाद के दिनों के लिए काम में लाया जा सकता है। पुराने आधारभूत ढांचे का नामों निशान तक नहीं रह गया है।

वह भरमौर विधानसभा क्षेत्र के हड़सर भी गए जहां पर आपदा की वजह से बहुत नुकसानहु आ है। हड़सर वही जगह है जहां से मणिमहेश यात्रा के के लिए चढ़ाई शुरू होती है। हड़सर से 6 किलोमीटर आगे धन्छो में भी भारी तबाही हुई है। यहीं से भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइडिंग शुरू हुई थी।

ज्यादातर जगह पर लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। खेत बह गए हैं, बाग–बगीचे नष्ट हो गए हैं। सड़कें गायब होने की वजह से आवागमन के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां भी बंद है। जिसकी वजह से आपदा का दंश और भारी पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले जिससे उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके इसके लिए हम सरकार से बात करेंगे। सरकार इस क्षेत्र का विशेष ध्यान रखें और जल्दी से जल्दी सुविधाएं बहाल करे।

अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने 84 मंदिर में जाकर अपना शीश नवाया और हिमाचल प्रदेश की रक्षा करने के लिए सभी देवी देवताओं से प्रार्थना की।

जय राम ठाकुर ने भरमौर विधानसभा के अंतर्गत लिल्ह क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहां भी भारी बारिश से कई घरों को नुक़सान पहुँचा है।

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की आर्थिक चुनौतियां अन्य क्षेत्रों से भिन्न है। इसलिए सरकार उनके राहत और पुनर्वास के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा उदारता बरते। इस बारे में भी सरकार से बात करने का भरोसा दिया।

उन्होंने सभी आपदा प्रभावितों को हौसला देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस संकट की घड़ी में उनके साथ पूरी मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

केंद्र द्वारा भेजी गई आर्थिक सहायता हर प्रभावित तक पहुंचे इसके लिए हम जी जान से का करेंगे। हम हर प्रभावित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उनकी मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर आपदा प्रवाहित क्षेत्र के राहत कार्य का लिया जायज़ा

जय राम ठाकुर ने अपनी चंबा यात्रा के दौरान चंबा में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपदा के बाद चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत बैठक की।

इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की जानकारी ली, अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया तथा राहत व पुनर्वास कार्यों को और तेज़ एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि इस कठिन समय में हर प्रभावित परिवार तक समय पर सहायता और आवश्यक सुविधाएँ पहुँचें।

चंबा के दुर्गम इलाकों में बहुत जल्दी मदद पहुंचानी होगी क्योंकि ज्यादातर आपदा प्रभावित क्षेत्र काफी ऊंचाई पर स्थित है और वहां जल्दी बर्फ पड़ जाती है। इसलिए राहत और पुनर्वास का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाए जिससे लोगों को तत्काल राहत मिल सके।

ये रहे उपस्थित 

इस मौके पर उनके साथ भरमौर के विधायक डॉ जनक राज, भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कांगड़ा चम्बा उत्सव में हिमाचली लोक गायक आर्य भरमौरी को किया जायेगा सम्मानित

कांगड़ा चम्बा उत्सव में हिमाचली लोक गायक आर्य भरमौरी...

हिमाचली डॉक्टर बाईकिंग भानू को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला के राशील...