सिहुंता – अनिल संबियाल
भटियात उपमंडल के तहत आते सियुन्ता के हटली इंडस्ट्रियल एरिया में गत रात करीब 11 बजे प्लास्टिक वेस्ट इंडस्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया ।
वहीँ इस घटना में दो लोगों की मौत की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है ।
बताया जा रहा है कि घटना के समय यहाँ पर पांच मजदूर सोये हुए थे जिनमे तीन तो बाहर निकल आये लेकिन दो लोगों का पता नहीं चल पाया है ।
आशंका है कि आग के चलते उनकी मौत हो चुकी है।वहीँ इस घटना में करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। यहां टनों के हिसाब से प्लास्टिक मौजूद था।
जानकारी के अनुसार गत देर रात हटली स्थित अवस्थी ई वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड भी मौके पर जुटने लगी। चंबा तथा कांगड़ा से 5 अग्निशमन वाहन मौके पर आग बुझाने में जुट गए।
प्लास्टिक आदि होने के कारण आग को काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं अभी तक आग पूरी तरह काबू में नहीं आई है।
यहां घटना के वक्त 5 मजदूर भी सोए हुए थे। इनमें से 3 आग लगने के बाद सुरक्षित बाहर निकल आए जबकि 2 अभी भी लापता है जिनके आग में जलने से मरने की आशंका है।
पुलिस चौकी सिहुंता की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी । खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी। एडीएम चंबा अमित मेहरा ने बताया कि इस फेक्टरी में 2 लोगों की जलने की अशंका है, जबकि तीन लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।