चंबा चुराह के विधायक और युवती के बढ़ते विवाद की हो निष्पक जांच – नैंसी अटल

--Advertisement--

हिमाचल की शांत वादियों में बढ़ रहे अपराध, आम नागरिक महसूस कर रहा असुरक्षित, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर “सरकार जुमलों में उलझी, सुरक्षा गायब

हिमखबर डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश मंत्री कुमारी नैंसी अटल ने बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से पूरे देश में जाना जाता है, लेकिन आज यही देवभूमि कानून व्यवस्था की चरमराहट से जूझ रही है। प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध यह दर्शाते हैं कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्णतः विफल साबित हो रही है।

हिमाचल जैसा शांत प्रदेश आज असुरक्षा के वातावरण में घिरता जा रहा है। चाहे वह अपहरण की घटनाएं हों, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले हों या फिर ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध — ऐसी घटनाओं में निरंतर वृद्धि प्रदेश के लिए चिंताजनक संकेत है। प्रदेश सरकार की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

विद्यार्थी परिषद ने समय-समय पर प्रदेश सरकार को इन घटनाओं से अवगत कराया है, परंतु सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। चाहे पालमपुर में युवती पर दिनदहाड़े हुआ हमला हो या अन्य आपराधिक घटनाएं, सरकार का मौन रुख इन अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहा है।

हाल ही में चंबा के चुराह में एक विधायक और युवती के बीच हुए विवाद ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। परिषद मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण पर निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

नैंसी अटल ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सिर्फ झूठे वादों और झूठे वादों में उलझा रही है, जबकि असल मुद्दों से मुंह मोड़ रही है। ऐसी घटनाएं न केवल हिमाचल की पवित्र छवि को धूमिल कर रही हैं, बल्कि देवभूमि को शर्मसार करने का कार्य कर रही हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...