चंद्र कुमार होंगे प्रो-टैम स्पीकर, तपोवन में नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगु

कांग्रेस की ओर से सबसे वरिष्ठ विधायक चंद्र कुमार नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के पहले शीतकालीन सत्र के दौरान चंद्र कुमार प्रोटेम स्पीकर होंगे। चंद्र कुमार कांगड़ा जिला के जवाली विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आए हैं और यह उनका छठा विधायक कार्यकाल है।

चंद्र कुमार सबसे पहले 1982 में विधायक बने थे, जब ठाकुर रामलाल हिमाचल के मुख्यमंत्री होते थे। उसके बाद वह 1985, 1993, 1998 और 2003 में भी जीत कर आए तथा इसके बाद लोकसभा चले गए थे। अब वह वापस विधानसभा के लिए चुनाव लड़ कर आए हैं।

विधायकों की शपथ, चंूकि वरिष्ठ विधायक के द्वारा करवाई जाती है, इसीलिए उन्हें यह काम दिया गया है। इस बारे में राजभवन को भी सूचित कर दिया गया है। हालांकि विधानसभा के शीतकालीन सत्र की डेट अभी तय नहीं हो पाई है। इसकी एक वजह मंत्रिमंडल को लेकर चल रहे उठापटक के दौर को माना जा रहा है।

कांग्रेस के सभी विधायक अब दिल्ली होते हुए राजस्थान जा रहे हैं। वहां से वापस आने के बाद ही यह फैसला हो पाएगा। विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा, लेकिन शेड्यूल अभी फाइनल होना है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...