बिलासपुर, सुभाष चंदेल
स्वारघाट पुलिस ने चंडीगढ़ मनाली हाइवे 205 पर बनेर में नाके के दौरान एक कार से चरस की भारी खेप पकड़ी है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर की तरफ से आ रही एक कार नंबर एच पी 49 2697 आई जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को कार में से 1 किलो 790 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने कार में बैठे दोनों युवकों से जब इस चरस बारे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि यह सप्लाई हिमाचल पंजाब बार्डर पर खड़े हरियाणा के 2 युवकों को दी जानी थी।
पकड़े गए युवकों को स्वारघाट पुलिस गरामौडा बार्डर लेकर गई जहां पर चरस की सप्लाई लेने खड़े हरियाणा के दोनों युवकों को भी पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया।हरियाणा के युवकों से की गई पूछताछ में पता चला है कि हिमाचल बार्डर तक पार करवाने के लिए कुल्लू के 2 युवकों से टेक राम (32) पुत्र शेर सिंह गांव शिकारी जिला कुल्लू तथा बॉबी शर्मा (28) पुत्र मछिन्दर शर्मा गांव तरामली जिला कुल्लू के बीच 20 हजार रु में डील पक्की हुई।इसी डील के तहत कुल्लू के यह युवक चरस की इस खेप को बार्डर पार करवाने जा रहे थे लेकिन प्रदेश के अंतिम पुलिस नाके पर स्वारघाट पुलिस की सक्रियता ने इन सभी युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
हरियाणा के इन युवकों की पहचान विकास उर्फ विक्की (23) पुत्र रविन्द्र सोनीपत तथा हितेश (31) पुत्र सतवीर सिंह सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है।मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि थाना स्वारघाट में एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।