क्षेत्र के प्रधानों समेत चंगर कांग्रेस कमेटी ने जताया मुख्यमंत्री सहित विधायक का आभार
हारचक्कियां/शाहपुर – अमित शर्मा
हिमाचल सरकार राज्य में 500 ग्रीन पंचायतें बनाने को लेकर हर पंचायत में 500 किलोवाट का सोलर मॉडयूल लगेगा और पंचायत अपने इस्तेमाल के लिए सात लाख यूनिट बिजली बना पाएगी। इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए राज्य सरकार पैसा देगी। पहले चरण में 25 पंचायतों के लिए 50 करोड़ की धनराशि उपलब्ध हो गई है। एक पंचायत में एक सोलर माड्यूल पर दो करोड़ खर्च होंगे।
पहले चरण की 25 पंचायतों में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र की परगोड़ पंचायत शामिल हुई है। जिसके लिए एसडीएम काँगड़ा ईशान जसवाल, नायब तहसीलदार हारचक्कियां डीसी राणा व हिमउर्जा के अधिकारियों की मौजूदगी ने पंचायत द्वारा निर्धारित जमीन का निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है।
जिसके लिए पंचायत प्रधान परगोड़ हेमराज, पंचायत प्रधान ठेहड़ मनजीत सिंह, पंचायत प्रधान मनेई निशा देवी व चंगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, विधानसभा उपमुख्यसचेतक केवल सिंह पठानिया, हिमउर्जा, डीसी काँगड़ा हेमराज बैरवा का आभार जताया है।
उंन्होने कहा कि 25 पंचायतों में हमारी पंचायत को चुनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है जोकि की विधायक के प्रयासों से सम्भव हो पाया है। 500 किलोवॉट के सोलर प्लांट के लिए राजस्व विभाग द्वारा भूमि का निरीक्षण हो गया है। अब जल्द ही चंगर क्षेत्र को नई सौगात मिल जाएगी।