लंज, निजी संवाददाता
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र मैं आने वाली पंचायतों में से हारचक्कियां, लपियाणा,मनेई,भरूपलाहड् आदि का किसान आवारा पशुओं से बहुत परेशान है. किसानों की माने तो चंगर की खेती सिंचाई योजना ना होने के कारण प्रकृति के सहारे हैं. जब अधिक वर्षा हो तो फसल खराब होती और अगर कम बर्षा हो तो फसल नहीं होती लेकिन इस बार कुदरत चंगर के किसानों पर मेहरबान है .
आवारा पशुओं से परेशान किसान अपनी फसलों की रखवाली के लिए सारी-सारी रात पहरा देने को मजबूर हैं. इन मजबूर किसानों की सरकार से अपील है कि उन्हें इन आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। पूर्व सैनिक लीग हारचक्कियां के चेयरमैन विक्रम गुलेरिया ने समूचे चंगर क्षेत्र के किसानों की तरफ से सरकार से मांग की है कि सभी किसानों की तरफ से प्रशासन इन आवारा पशुओं से निजात दिलाए ताकि बे अपने खेतों में आने वाली हर फसल को सही ढंग से निर्वाहन कर सके.