व्यूरो रिपोर्ट
स्थानीय उपमंडल के तहत पड़ते मुबारिकपुर के घेबट बेहड़ में फिलौर की युवती की हत्या में शामिल दूसरे आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया युवक मुख्यारोपित महकदीप सिंह उर्फ जग्गी के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था।
फिलौर के जलंधर से हुआ गिरफ्तार
आरोपित करीब तीन महीने बाद पुलिस की पकड़ में आया है। बुधवार देर शाम पुलिस की टीम में शामिल पीएसआई रोहित कुमार, एचएचसी अजय डडवाल, साइबर सेल ऊना से राजीव कुमार व अजय कुमार की टीम ने नूरमहल में दबिश देकर आरोपित वरुण कुमार(21) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी विश्वकर्मा मोहल्ला तहसील फिलौर जिला जालंधर को गिरफ्तार किया। आरोपित नूरमहल के रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए पुलिस की गिरफ्त में आया।
पंजाब पुलिस के सहयोग से हुआ गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि युवती की हत्या को अंजाम देने के बाद से आरोपित नूरमहल के आसपास ही शरण लिए हुए था। आरोपित की धरपकड़ में जुटी टीम को जैसे ही आरोपित वरुण की नूरमहल में होने की सूचना मिली तो पुलिस टीम ने तत्काल पंजाब पुलिस के अधिकारियों के साथ संपर्क किया। पंजाब पुलिस के सहयोग से फरार चल रहे आरोपित को दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया।
वहीं, जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद ऊना की अदालत में पेश करके पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
क्या था मामला
गत 23 जनवरी को आरोपित महकदीप सिंह व वरुण कुमार मुबारिकपुर के साथ घेवट बेहड़ में फिलौर निवासी 21 वर्षीय बलजीत कौर उर्फ नेहा का मफलर से गला दबाकर हत्या करके उसका शव सड़क के किनारे खाई में धकेल दिया था।
युवती अपनी मां को किसी सहेली की शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी और दो दिन बाद लौटने की बाद कही थी लेकिन युवती आरोपितों के रात के समय घेबट बेहड़ पहुंच गई। यहां पर आरोपित हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे।
अगले दिन सुबह पुलिस को शव खाई में पड़े होने की सूचना मिली और मौके पर पुलिस को उसका मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी सहायता से शव की पहचान करने में आसानी हुई और पुलिस ने वारदात के 3 दिन बाद ही मुख्य आरोपित महकदीप को गिरफ्तार कर लिया था। महकदीप अभी भी जिला कारागार बनगढ़ में न्यायिक हिरासत में है।