युवक ने पुलिस चौकी विवाद में जहर खाया, युवक का आरोप – पुलिस और कांग्रेस नेताओं ने झूठे मामले में फंसाया, अभी धीमान की हालत नाजुक, टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर।
देहरा – शिव गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा के डाडासीबा में एक युवक ने जान देने की कोशिश की। पुलिस चौकी से जुड़े विवाद में नया मोड़ तब आया जब सोमवार को अभी धीमान नामक युवक ने कथित तौर पर ज़हर निगल लिया। उसे गंभीर हालत में डाडासीबा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं युवक के भाई परीक्षित धीमान ने अस्पताल से फेसबुक लाइव किया। युवक की हालत नाजुक देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
अभी धीमान का आरोप है कि डाडासीबा चौकी में पुलिसकर्मियों और कुछ कांग्रेस नेताओं ने उसे और उसके परिवार को झूठे मामले में फंसाया, जिससे मानसिक दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया। युवक ने कहा है कि उसे झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यह आरोप भी अभी धीमान ने फेसबुक लाइव कर दिया, जिसमें वो जहर खाने की बात कर रहा था।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी युवक द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया था, जिसमें उसने दावा किया था कि उसे जान से मारने की कोशिश हो रही है। साथ ही पुलिस चौकी के भीतर हुए एक झगड़े का वीडियो भी वायरल हुआ था।
इस घटना के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें से अभिषेक कुमार खुद को पत्रकार बताते हुए चौकी पहुंचा था। तीन अन्य युवक — अंकुश उर्फ होंड़ो, आशु और अंकू — पर शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे थे।
युवक के परिवार का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई पक्षपातपूर्ण थी और उन्हें जबरन फंसाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष कार्रेवाई की जा रही है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।
एसपी मयंक चौधरी के बोल
जिला पुलिस देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों को पुलिस चौकी बुलाया गया था, जिसके बाद यह घटना हुई है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच पूरी होने तक संयम बनाए रखने की अपील की है। एसपी ने बताया कि आरोपी अभिषेक कुमार से किसी भी प्रकार की मारपीट, गाली-ग्लौज नहीं किया गया। पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने इस मामले पर जानकारी दी है कि 10 अप्रैल को पुलिस थाना देहरा के अधीन पडती पुलिस चौकी डाडासीबा में एक मुकदमा अधीन धारा 191,190 (1), 333 132 121 (1), 324 BNS व धारा 3 पीडीपी एक्ट के तहत दर्ज हुआ था।
इसमें आरोपियों ने न्यायालय में अंतरिम बेल दाखिल की थी और 24 अप्रैल को पुलिस थाना देहरा की तरफ से न्यायालय में रिपोर्ट पेश की जानी है। इसी तफ्तीश के सिलसिले में नामजद अभिषेक परीक्षित, ओम दत्त, अश्विनी उर्फ लकी, व हरदीप कुमार पुलिस चौकी डाडासीबा में आए थे। पांचों से बारी-बारी से पूछताछ की जा रही थी।
इस बीच अभिषेक (अभी) अचानक से फोन सुनते हुए पुलिस चौकी से बाहर चला गया और फेसबुक पर लाइव किया।साथ ही मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस जवानों ने उसे बड़ी मुश्किल से ढूंढा और पता चला है कि अभिषेक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है।