कोटला: स्वयम:-
ग्राम पंचायत भाली में सुबह 11:00 बजे के क़रीब आवारा पशुओं के बीच हुई लड़ाई में एक बेसहारा गाय घायल हो गयी । जिससे उस बेसहारा गाय की पिछली टांग फ्रैक्चर हो गयी, और पंचायत भाली के गाव वासियों द्वारा उसका थोड़ा बहुत दवाई लगा कर प्रथम राहत दी। फिर भाली निवासी प्रवेश शर्मा और नवनिर्वाचित वार्ड नंबर 3 के वार्ड पंच सुरेश वर्मा ने पीपल फार्म फाउंडेशन में फोन कर के उन्हे सूचित किया । और फिर रेस्क्यू टीम ने आकर उस घायल बेसहारा गाय को अपने साथ उपचार के लिए”पीपल फार्म फाउंडेशन” ले गई ।
बेसहारा पशुओ के कारण ग्राम पंचायत भाली में फसलों को काफी नुकसान हो रहा है । भाली के सभी गाव वासियो से अपील है कि सभी “पीपल फार्म फाउंडेशन” को अपनी अपनी तरफ से जितना हो सकें donate करें, और थोड़े दिन में हम सभी गांव वासी मिलकर इन बेसहारा पशुओ को गौशाला मे छोड़नेे का प्लान बना रहे हैं, गाव वासियो से निवेदन है कि अपनी तरफ से थोड़ा सहयोग करे ।
--Advertisement--
--Advertisement--
--Advertisement--