व्यूरो – रिपोर्ट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घाड जरोट में एन एस एस का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिविर में शामिल हुए और अपने संबोधन में उन्होंने स्वंयसेवियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर एन एस एस के प्रभारी डॉ शाम कुमार अरुण ने शिविर के महत्व और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सात दिवसीय शिविर में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
प्रधानाचार्य मिनाक्षी देवी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने एन एस एस के स्वंयसेवियों को अनुशासन में रहकर शिविर में कर्तव्यनिष्ठा से काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधालय का समस्त स्टाफ उपस्थित हुए।