सुंदरनगर – अजय सूर्या
भारतीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल मेरिट छात्रवृति परीक्षा में राजकीय उच्च विद्यालय घांघणु (सुन्दरनगर) की छात्रा शालिनी सपुत्री सरेश कुमार ने 104 अंक प्राप्त 33वां रैंक प्राप्त किया है।
परीक्षा पास करने पर मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार और समस्त विद्यालय स्टाफ ने शालिनी और उसके परिजनों को बधाई देते हुए उज्जवल बधाई दी।
इस परीक्षा को पास करने पर शालिनी को छात्रवृति के रूप 12000 रुपये 9वीं से लेकर 12वी कक्षा तक मिलते रहेंगे। हाल ही में करीब एक लाख मेधावी छात्र छात्राओ को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।