चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा
गत रविवार को घर से नाराज दो युवतियां घर से नाराज होकर घर से बिना बताए चली गई थी।दोनों युवतियां सहेलियां थी एक सहेली दूसरी सहेली के घर शनिवार को रहने के लिए गई थी।जहां लडकी के परिजनों ने उसे डांट-फटकार लगाई जिससे नाराज होकर दोनों सहेलिंया रविवार को यह बोलकर गई कि मैं अपनी सहेली को उसके घर छोड़कर आती हूँ।
जब युवतियां काफी देर तक घर नहीं पंहुची तो परिजनों ने उसकी सहेली के घर पर संपर्क किया तो पता चला कि दोनों ही घर नहीं पंहुची तो परिजनों ने रविवार रात दोनों के रिश्तेदारों को संपर्क किया परंतु उनका पता नहीं चला तो परिजनों ने सोमवार सुबाह दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट चुवाड़ी थाने में दर्ज करवाई। पुलिस थाना चुवाड़ी ने हरकत में आते ही मंगलवार दोपहर बाद चंबा के चौगान से तलाशने में सफलता हासिल कर ली है।
डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल के बोल
जब इस मामले की जानकारी डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल से ली तो उन्होंन बताया कि सोमवार सुबह इस मामले की शिकायत मिली थी पुलिस टीम गठन कर नाबालिग युवतियों को तलाशने में जुट गई थी और मंगलवार दोपहर युवतियों को चंबा के चौगान से तलाश लिया है।

