घर बनाने को अब मिलेंगे अढ़ाई लाख, PM Awas Yojana शहरी-2 में बढ़ाई राशि, जरूरतमंदों को मिलेगा आशियाना

--Advertisement--

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2 में बढ़ाई राशि, जरूरतमंदों को मिलेगा आशियाना।

शिमला – नितिश पठानियां 

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-दो में अब बेघर लोगों को आशियाना बनाने के लिए एक लाख 85 हज़ार के बजाय 65 हज़ार की राशि बढ़ाकर अढ़ाई लाख रुपए कर दी गई है। केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना-दो को हिमाचल प्रदेश के समस्त शहरी क्षेत्रों में शुरू कर दिया गया है।

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें पहले चरण के आवेदकों की सूची जून माह के पहले ही सप्ताह में केंद्र सरकार को सहमति के लिए भेजी जाएगी। इसमें राशि बढ़ाने के साथ ही बेघर लोगों को शहरी क्षेत्र में ही स्वयं की भूमि होना भी अनिवार्य किया गया है।

इसके बाद आवेदनकर्ता को चार किस्तों में अढ़ाई लाख रुपए की राशि जारी की जाएगी। केंद्र सरकार ने शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-2.0 स्कीम के तहत चयनित होने वाले लाभार्थियों को पक्का आशियाना बनाने के लिए अढ़ाई लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।

नगर निगम धर्मशाला ने भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें शहरी क्षेत्र के बेघर लोगों को ऑनलाइन सहित ऑफलाइन अपने संबंधित नगर निगम, नगर परिषद व नगर निकाय में पहुंचकर हार्ड स्तर पर भी आवेदन करने की सुविधा दी गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद निगम कर्मी उसका भौतिक सत्यापन करेंगे।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को पक्का घर देना है। इसमें जिन लोगों के घर कच्चे हैं, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं। शहरी-दो के पहले चरण में जून माह में आवेदनों को केंद्र सरकार के पास सहमति के लिए भेज दिया जाएगा।

उक्त योजना में अहम है कि पहले से ही पीएम आवास योजना सहित अन्य किसी भी सरकारी योजना के तहत घर निर्माण के लिए सहायता राशि लेने वाले लोगों को दोबारा लाभ प्रदान नहीं दिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार द्वारा डीपीआर यानि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। डीपीआर प्राप्त होने के बाद नगर निगम की टीमें धरातल पर जाकर सत्यापन करेगी।

संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार के बोल 

उधर, नगर निगम धर्मशाला के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि यदि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-दो के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्र की इस योजना के अंतर्गत अब अढ़ाई लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

दर्दनाक सड़क हादसा, पुल की ग्रिलिंग से टकराई कार, चालक गंभीर घायल

दर्दनाक सड़क हादसा, पुल की ग्रिलिंग से टकराई कार,...

एडीसी अभिषेक गर्ग की अगुवाई में समिति ने किया बाल आश्रम का निरीक्षण

आश्रम में विभिन्न सुविधाओं का लिया जायजा, संचालकों को...

ज़िला कांगड़ा में खनन रक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता टेस्ट 27 को

हिमखबर डेस्क  उद्योग विभाग के ज्यूलोजिकल विंग में खनन रक्षक...