घर के पास कुएं में तैरती मिली लाश

--Advertisement--

करियाड़ा के मंडेली से दस फरवरी को लापता हुआ था युवक, शव मिलने से गांव में सनसनी

गरली – आशीष कुमार 

गांव करियाड़ा स्थित मंडेली से दस फरवरी को अचानक रहस्यमय परिस्थितियों से लापता हुए युवक की घर से करीब 50 गज दूर कुएं में लाश मिलने से इलाके भर में सनसनी का माहौल है। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्म चंद के रूप में हुई।

बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र कुमार आठ या नौ वर्ष तक आसाम रायफल फौज में अपनी सेवाएं देने के बाद वहां बीच में ही नौकरी छोडक़र अपने घर आ गया था।

इसके बाद सुरेंद्र कुमार घर में रंग-रोगन आदि मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था। लिहाजा रविवार सुबह अचानक कुएं में तैरती हुई सुरेंद्र कुमार की लाश का उस वक्त पता चला।

जब स्थानीय ग्रामीण की निगाह उस पर पड़ी और इस बात की सूचना उसने तुरंत पीडि़त परिजनों व पुलिस थाना देहरा को दी।

इस मौके पर एएसआई राजीव कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दमकल विभाग के सहयोग से करीब 50 फुट गहरे कुएं में पड़ी सुरेंद्र कुमार की लाश को बाहर निकाला और प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल ले जाया गया।

देर सांय पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लाश को परिजनों के हवाले कर उक्त मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

खैर मृतक सुरेंद्र सिंह की मौत कुएं में कूदने या अन्य परिस्थितियों से हुई है, इस बात का खुलासा तो पुलिस जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तय हो पाएगा ।

शादीशुदा सुरेंद्र सिंह के दो बेटे बताए जा रहे है। यह विगत कुछ समय से परेशान चला हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को अचानक रहस्यमय परिस्थितियों से लापता हो गया था।

पीडि़त परिजनों ने सब जगह उसकी तलाश की, लेकिन उसकी लाश घर के निकट कुएं में मिली।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...