ऊना – अमित शर्मा
जिला ऊना के टकारला में चोरों ने घर के मालिक की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषणों सहित बीस हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टकारला के वार्ड नंबर 7 के निवासी विजय कुमार पुत्र मनसा राम ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि वह वीरवार शाम करीब चार बजे अपने परिवार सहित नकोदर के बाबा बुल्ले शाह के दरबार में माथा टेकने गया था।
शुक्रवार को बाद दोपहर जब वह अपने घर वापस आया तो उसके घर के ताले टूटे हुए थे घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। छानबीन करने पर उसने पाया कि उसके घर से सोने की एक चेन, 3 अंगुठियां, एक सेट, 2 जोड़ी वाली, चांदी की दो जोड़ी पायल बच्चों की, दो जोड़ी पायल बड़ों की, दो ब्रेसलेट छोटे व बीस हजार रुपये नकदी के साथ साथ सोनी कंपनी की चार एलईडी गायब हैं।
उसने अपने स्तर पर उसके घर में किसी अनजान व्यक्ति के घुसने व आने जाने की जानकारी जुटाने का भरसक प्रयास किया कोई सुराग न मिलने के चलते उसने पुलिस की शरण ली है। उसने पुलिस से चोरों को ढूंढने व उसके समान को बरामद करने की गुहार लगाई है।
पुलिस ने विजय कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ अम्ब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने विजय कुमार की शिकायत के आधार पर मौके का मुआयना करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।